Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बार फिर एक बड़े ट्रेन हादसे की साजिश की गई। अनवरगंज-कासगंज रूट पर एलपीजी सिलेंडर रखकर कालिंदी एक्सप्रेस को बेपटरी करने की कोशिश की गई। सिलेंडर से टकराते ही धमाके की आवाज सुनकर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़े हादसे को टाल दिया। यह ट्रेन कानपुर से भिवानी जा रही थी। मौके से कई संदिग्ध वस्तुएं भी बरामद की गई हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
सिलेंडर में हुआ धमाका
आपको बता दें कि, बर्राराजपुर रेलवे स्टेशन से 2.5 किलोमीटर आगे रेलवे ट्रैक पर रखा गया LPG गैस सिलेंडर कलिंदी एक्सप्रेस (14117) से टकरा गया। सिलेंडर में धमाका हुआ, जिसके बाद लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया। इसके परिणामस्वरूप, कालिंदी एक्सप्रेस अनवरगंज-कासगंज रेलवे ट्रैक पर 22 मिनट तक खड़ी रही। घटना स्थल पर पेट्रोल से भरी बोतल, माचिस और एक झोला भी बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारियों, आरपीएफ और जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।