Uttar Pradesh: मदरसा सर्वे प्रक्रिया हुई और तेज, इन जिलों में गैर मान्यता प्राप्त मदरसे सबसे ज्यादा

उत्तर प्रदेश में मदरसा सर्वे प्रकिया और तेज हो गई है। यूपी में 6502 मदरसे हैं, जिनमें से 5200 मदरसों का सर्वे हो चुका है। मुरादाबाद में गैर मान्यता प्राप्त मदरसे सबसे ज्यादा हैं।

उत्तर प्रदेश में मदरसा सर्वे प्रकिया और तेज हो गई है। यूपी में 6502 मदरसे हैं, जिनमें से 5200 मदरसों का सर्वे हो चुका है। मुरादाबाद में गैर मान्यता प्राप्त मदरसे सबसे ज्यादा हैं। दूसरे नंबर पर बिजनौर तो तीसरे नंबर पर बस्ती में अवैध मदरसों की संख्या है। गोंडा में 281, देवरिया में 270, सहारनपुर में 258, शामली में 244, मुजफ्फरगर में 222 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे चिन्हित किए गए हैं। मदरसों के सर्वे का काम 15 नवंबर तक पूरा हो जाएगा।

मदरसा सर्वे मामले पर मंत्री दानिश आज़ाद का बयान सामने आया है। उन्होन कहा कि आम मुसलमान के बच्चो को अच्छी शिक्षा इसी दिशा में सरकार काम कर रही है। दानिश आज़ाद ने कहा कि मदरसा बोर्ड से कई मदरसे बिना मान्यता के चल रहे हैं, अवैध मदरसे में बच्चे को जंजीर से बांधा गया था, मदरसों के सर्वे का काम शुरू हुआ। मदरसों का सर्वे को समझना है कि वैध अवैध की लड़ाई नहीं है यह सर्वे बेहतर शिक्षा और साधनों के लिए कराया जा रहा।

यूपी के 20 जिलों में 800 मदरसे अवैध पाए गए हैं। अवैध मदरसों को प्रयागराज से कई करोड़ों की फंडिंग का मामला भी सामने आया है। मुरादाबाद में सबसे अधिक 175 मदरसे फर्जी हैं। अलीगढ़ में भी सर्वे के दौरान 103 मदरसे अवैध मिले हैं।

Related Articles

Back to top button