Uttar Pradesh: राजधानी लखनऊ में वायु प्रदूषण का स्तर एक बार फिर से बढ़ने लगा है। शहर के लालबाग और हजरतगंज क्षेत्र प्रदूषण के लिहाज से रेड जोन में हैं, जबकि पूरे शहर का AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 243 पर पहुंच गया है, जिससे शहर को ऑरेंज जोन में रखा गया है।
प्रदूषण नियंत्रण के प्रयासों से नहीं हुआ असर
इसके साथ ही सुबह से लेकर शाम तक आसमान में हल्की धुंध छाई रही, जिससे दृश्यता प्रभावित हुई है और हवा में धुआं तथा धूल का स्तर भी बढ़ गया है। इसके बावजूद प्रदूषण नियंत्रण के प्रयासों में कोई खास असर नहीं दिख रहा है।
लखनऊ को छह जोन में बांटा
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने लखनऊ को छह जोन में बांटा है, जिनमें प्रदूषण का स्तर अलग-अलग है। लखनऊ के तालकटोरा क्षेत्र में AQI 282, लालबाग में 323, इंदिरा नगर में 178, अलीगंज में 290, गोमती नगर में 196 और आशियाना में 199 तक पहुंच चुका है।
हवा की गुणवत्ता खराब
इन इलाकों में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है, और इसके चलते स्वास्थ्य पर असर डालने की संभावना जताई जा रही है। प्रदूषण नियंत्रण के उपायों को और सख्त किए जाने की आवश्यकता है, ताकि इस बढ़ते प्रदूषण को काबू किया जा सके।