Uttar Pradesh: कोर्ट में चली सरकार की कैंची, इतने वकीलों को किया बर्खास्त

उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस व्यवस्था और कानून व्यवस्था दोनों को लेकर पूरी तरह अलर्ट है। देखा जा सकता है की सरकार किस तरह से लगातार IAS, PCS, व IPS का तबादला कर रही है...

उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस व्यवस्था और कानून व्यवस्था दोनों को लेकर पूरी तरह अलर्ट है। देखा जा सकता है की सरकार किस तरह से लगातार IAS, PCS, व IPS का तबादला कर रही है। उन तबादलों के बाद आज सरकार की तरफ से 900 वकीलों को भी बर्खास्त किया गया है। इस फैसले के बाद से इलाहाबाद हाईकोर्ट से लेकर लखनऊ हाईकोर्ट तक वकीलों में हाहाकार मच गयी है।

उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट के 900 सरकारी वकीलों को बर्खास्त किया गया है। जिनमें इलाहाबाद और लखनऊ दोनों बेंचों से बर्खास्तगी की गयी हैं। सस्पेंड होने वाले वकीलों में अपर महाधिवक्ता से लेकर ब्रीफ होलर तक के सभी पदों से वकील शामिल हैं। सरकार ने बर्खास्तगी के आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया है। जबकि नए सरकारी वकीलों की तैनाती हो गयी है।

बतादें कि सरकार इससे पहले लगातार पुलिस प्रशासन में तबदला और बर्खास्तगी कर सख्ती दिखा रही थी। आईएएस और पीसीएस में तबादलों के बाद अब कोर्ट के भी सरकार की कैची चल गयी है।

Related Articles

Back to top button