उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया, यूपी को जल्द मिलेगा युद्धपोत INS गोमती

यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने आज मीडिया से बात करते हुए बताया कि भारतीय नौसेना के बेड़े में 34 वर्ष से शामिल युद्धपोत INS गोमती को लखनऊ लाने का समझौता नौसेना से होना है। 28 मई को पर्यटन विभाग को युद्धपोत INS गोमती हैंडओवर कर दिया जाएगा। राष्ट्र रक्षा के प्रतीक इस जहाज में स्थापित हैलीकाप्टर और मिसाइल सहित सभी सैन्य उपकरण यहां लाए जाएंगे।

यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह  ने आज मीडिया से बात करते हुए बताया कि भारतीय नौसेना के बेड़े में 34 वर्ष से शामिल युद्धपोत INS गोमती को लखनऊ लाने का समझौता नौसेना से होना है। 28 मई को पर्यटन विभाग को युद्धपोत INS गोमती हैंडओवर कर दिया जाएगा। राष्ट्र रक्षा के प्रतीक इस जहाज में स्थापित हैलीकाप्टर और मिसाइल सहित सभी सैन्य उपकरण यहां लाए जाएंगे।

उन्होंने आगे बताया कि INS गोमती को लखनऊ में गोमती नदी के किनारे स्थापित किया जाएगा। इसके लिए विशेष संग्रहालय और रेस्टोरेन्ट बनाकर प्रदर्शित किया जाएंगा।  इसके साथ ही आज़म खान पर बात करते हुए पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह  ने कहा कि- यूपी में कानून अपना काम कर रहा है, किसी के साथ कोई भेदभाव नही है, अगर कोई निर्दोष होगा तो अदालत से बरी होगा।

Koo App
औद्योगिक गतिविधियों का विस्तार रोजगार के अवसर अपार प्रदेश में विगत 05 वर्ष में ₹1,498 करोड़ के निवेश से 110 नई टेक्सटाइल इकाइयों की स्थापना, 10,000 प्रत्यक्ष रोजगार सृजित समर्थ योजना के अंतर्गत बुनकरों के उत्थान हेतु 9,500 व्यक्तियों को प्रशिक्षण, 20,000 व्यक्तियों को रोजगार #आत्मनिर्भर_उत्तरप्रदेश Government of UP (@UPGovt) 13 May 2022

इसके साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के यूपी दौरे पर बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री 16 मई को आएंगे तो उनसे चर्चा होगी उनसे मार्गदशन लेंगे हम सब। हमारी तैयारी पूरी है और हम अपना अनुभव बताएंगे।

Related Articles

Back to top button