बंद होगा उत्तर प्रदेश का पहला नाइट मार्केट, वाराणसी के सैकड़ो दुकानदार होंगे बेरोजगार !

उत्तर प्रदेश का पहला नाइट मार्केट अब बंद होने वाला है। वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के सामने ओवर ब्रिज के नीचे बनाए गए प्रदेश के पहले नाइट मार्केट के नगर निगम ने वाराणसी ने बंद करने का फैसला किया है। नाइट मार्केट को संचालित करने वाली निजी कंपनी से स्मार्ट सिटी ने अपना अनुबंध समाप्त कर लिया है।

वाराणसी : उत्तर प्रदेश का पहला नाइट मार्केट अब बंद होने वाला है। वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के सामने ओवर ब्रिज के नीचे बनाए गए प्रदेश के पहले नाइट मार्केट के नगर निगम ने वाराणसी ने बंद करने का फैसला किया है। नाइट मार्केट को संचालित करने वाली निजी कंपनी से स्मार्ट सिटी ने अपना अनुबंध समाप्त कर लिया है। नगर निगम के नगर आयुक्त के इस फैसले से नाइट मार्केट में दुकान लगाकर अपनी आजीविका चलाने वाले दुकानदार बेरोजगारी के कगार पर आ जाएंगे। फिलहाल दुकानदारों को राहत देने के लिए नगर निगम उन्हें वेंडिंग जोन में दुकानों को आवंटित किए जाने की बात तो कह रही है, लेकिन नाइट बाजार के दुकानदार नगर निगम के वेंडिंग जोन में दुकान के लिए फिलहाल तैयार नहीं है। दुकानदारों के अनुसार नगर निगम ने अभी तक अपने वेंडिंग जोन के बारे में कोई जानकारी सांझा नहीं किया है। किस दुकानदार को किस शर्त पर दोबारा दुकान आवंटन होगा अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं है। ऐसे में नाइट बाजार के दुकानदारों में बेरोजगार होने का भय है।

नाइट मार्केट में गंदगी और मेंटेनेंस के कारण समाप्त हुआ निजी कंपनी से अनुबंध

वाराणसी के नाइट मार्केट के बंद होने से जहां एक तरफ नाइट बाजार के दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है, तो वही दूसरी तरफ नगर निगम ने नाइट बाजार को बंद करने की वजह बताया। नगर निगम वाराणसी के जनसंपर अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि नाइट मार्केट को संचालित एक निजी कंपनी को सौंपी गई थी। श्रेया इंटरप्राइजेज से नगर निगम ने अनुबंध किया था और नाइट मार्केट के मेंटेनेंस के साथ सफाई की जिम्मेदारी दी गई थी। इसके बावजूद कंपनी के खिलाफ नाइट मार्केट में गंदगी को साफ न करवाए जाने के अलावा आवंटियों से हर माह किराया व बिजली बिल लिए जाने के बावजूद जमा नहीं किया जा रहा था। वही कंपनी द्वारा न तो पार्किंग का रखरखाव ठीक था और न ही छोटे दुकानदारों को राहत दिया जा रहा था। ऐसे में मिल रही शिकायतों की जांच के बाद सुधार के लिए कंपनी को दो बार नोटिस दिया गया। नोटिस के बावजूद कंपनी ने सुधार नहीं किया, ऐसे में कंपनी से अनुबंध समाप्त किया गया है।

नाइट मार्केट के स्थान को नगर निगम करवाएगा सुंदरीकरण, 2022 में पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन

वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के सामने वर्ष 2022 में पीएम मोदी ने नाइट मार्केट का उद्घाटन किया था। इस मार्केट में फेरी पटरी व्यवसायियों को ज्यादा से ज्यादा दुकानों को आवंटन किए जाने का निर्देश था। करीब दो किलोमीटर के नाइट मार्केट में 110 दुकानों के साथ पार्किंग और ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया गया। नगर निगम ने इसकी जिम्मेदारी स्मार्ट सिटी को दिया और स्मार्ट सिटी ने इसके संचालन के लिए श्रेया इंटरप्राइजेज कंपनी से अनुबंध करवाया नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि नाइट मार्केट के स्थान को सुंदरीकरण करवाने के साथ ही वाराणसी आने वाले यात्री और पर्यटकों के लिए कई सुविधा उपलब्ध करवाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button