
Desk : प्रदेश के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि प्रदेश में अमेरिकन स्वाइन फ़्लू फैल चुका है. इसको लेकर तमाम सावधानियां बरती जा रहीं है. पशुपालन मंत्री ने बताया कि प्रदेश में लगातार सूअरों के मरने की घटना के बाद से उनके सैंपल आगरा लैब भेजे गए थे जिसमें मरने वालें सुअरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा के ने बताया कि इस बीमारी को बढ़ता देख अधिकारियो को कन्टेनमेंट जोन बनाने के निर्देश दिए गए हैं और अधिकारियो को एहतियात बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं.
आपको बता दे कि पिछले महीने उत्तराखंड के कई हिस्सों से अज्ञात कारणों से लगातार सुअरों की मौत की खबरें सामने आने लगी थी. जिसको देखते हुए सरकार ने ऐहतियाती कदम उठाए और जांच के निर्देश दिए थे. अब पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश में अमेरिकन स्वाइन फ़्लू फैल चुका है और इससे बचाव के तमाम प्रयास किए जा रहे हैं.
गौर हो कि अमेरिकन स्वाइन फ़्लू सिर्फ जानवरों में फैलता है और ये एक संक्रामक बीमारी है. हालांकि अभी इसकी इंसानो में फैलने की पुष्टी नहीं है.