
Desk : सिलेंडर के दामों मे हो रही लगातार बढ़ोतरी के विरोध मे आज कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में हो रही बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार का पुतला भी फूंका.
पुतला दहन कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी सहित कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए और विरोध प्रदर्शन किया.
ये विरोध कार्यक्रम गांधी पार्क के सामने हुआ और कांग्रेसियों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस विरोध कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि मोदी सरकार के दौर में महंगाई चरम पर है, गैस सिलेंडर और आवश्यक वस्तुओं के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जबकि देश की अर्थव्यवस्था भी गिर रही है.
गौर हो कि हाल ही मे घरेलू सिलेंडर के दामों मे 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी. अब इसके विरोध में कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है और लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है.