Uttarakhand: बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, 25 की मौत कई घायल

पौड़ी गढंवाल में हुए बस हादसें में मिली जानकारी के अनुसार अब तक 25 लोगों की मृत्यु हो गई है जबकी 5 की हालत गंभीर बनी हुई है

पौड़ी गढंवाल में हुए बस हादसें में मिली जानकारी के अनुसार अब तक 25 लोगों की मृत्यु हो गई है जबकी 5 की हालत गंभीर बनी हुई है। डीजीपी उत्तराखंड के अनुसार इस हादसे में 20 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजवाया गया है जिनमें कई लोगों की हालात गंभीर बनी हुई है। बस में करीब 42 लोग सवार होकर बारात जा रहे थे।

देश में एक के बाद एक बड़े सड़क हादसे हो रहे हैं। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के बीरोंखाल के पास एक बहुत ही दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें लालढांग के कटेवड़ गांव से कांडा तल्ला बारात जा रही बस गहरी खाई में गिर गई जिसमें 25 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और कई लोगों की हालात गंभीर बनी हुई है। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है।

लालढांग के कटेवड़ गांव से कांडा तल्ला जा रही बस की कमानी टूट गई जिस वजह से बस गहरी खाई में गिर गई। बस में करीब 42 लोग सवार थे। 19 घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। 5 घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद राहत और बवाच कार्य जा रही है। NDRF की टीम भी मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू शुरू कर दिया है।

Related Articles

Back to top button