Uttarakhand: 22 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा, सीएम धामी बोले सुव्यवस्थित यात्रा के लिए किए जा रहे सभी प्रयास

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा आगामी 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। यात्रा की सभी तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि तैयारियां शुरू हो गई हैं,

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा आगामी 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। यात्रा की सभी तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि तैयारियां शुरू हो गई हैं, सुव्यवस्थित यात्रा के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि सभी विभागों से लगातार कोआर्डिनेशन किया जा रहा है।

आपको बता दें की अक्षय तृतीया पर यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे तो वहीं केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुल जाएँगे। गंगोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे। सीएम धामी ने 15 अप्रैल तक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। चारधाम यात्रा की तैयारियों में संबंधित विभाग जुटे हुए हैं। चारधाम यात्रा पंजीकरण भी साढ़े छ: लाख के करीब पहुंच गया है।

कुछ ऐसा रहेगा पूरा कार्यक्रम

  • अक्षय तृतीया पर 22 अप्रैल को दिन 12 बजकर 41 मिनट पर खुलेंगे यमुनोत्री धाम के कपाट
  • श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल प्रात: 7 बजकर 10 मिनट पर खुलेंगे
  • श्री केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल प्रात: 6 बजकर 20 मिनट पर खुलेंगे
  • श्री गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया 22 अप्रैल दिन में 12 बजकर 35 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुलेंगे।

Related Articles

Back to top button