Uttarakhand: उपद्रवियो पर होगा CM धामी का एक्शन, बजट सत्र में लाया जाएगा विधेयक, बनेगा सख्त कानून

बजट सत्र 26 फरवरी से यानि आज से शुरु हो गया है। जिसमें मुख्य बिंदु तो बजट रहने वाला है लेकिन इस बार सीएम धामी दंगाई के लिए नया विधेयक पास करने जा रहे हैं। जो दंगाइयों की कमर तोड़ने का काम करेगा। उत्तराखंड लोक और निजी संपत्ति क्षति वसूली विधायक इस विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा।

देहरादून. बजट सत्र 26 फरवरी से यानि आज से शुरु हो गया है। जिसमें मुख्य बिंदु तो बजट रहने वाला है लेकिन इस बार सीएम धामी दंगाई के लिए नया विधेयक पास करने जा रहे हैं। जो दंगाइयों की कमर तोड़ने का काम करेगा। उत्तराखंड लोक और निजी संपत्ति क्षति वसूली विधायक इस विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा। जिसके बाद विरोध प्रदर्शन के नाम पर सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले उपद्रवियों पर लगाम लगाने का कार्य किया जाएगा।

उत्तराखंड लोक और निजी संपत्ति क्षति वसूली विधेयक के तहत विरोध प्रदर्शन और हड़ताल के दौरान हुए नुकसान की वसूली उपद्रव में शामिल आरोपियों से की जाएगी। नुकसान की भरपाई के लिए सेवानिवृत्ति जिला जज की अध्यक्षता में ट्रिब्यूनल का गठन किया जाएगा। जिसे भाजपा प्रदेश कमेटी ने स्वागत किया है । भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने कहा कि हमारी सरकार लगातार प्रदेश की शांति व्यवस्था बनाने में लगी है, जिसका उदहारण यह विधेयक होगा, जो दंगाइयों की कमर तोड़ने का काम करेगा और भाजपा इसका पूर्ण रूप से स्वागत करती है।

वहीं कांग्रेस इस विधेयक का पूर्ण रूप से विधानसभा में विरोध करने वाली है। कांग्रेस के उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने इसे भाजपा सरकार में लोकतंत्र की हत्या बताई है उन्होंने कहा अंग्रेजों के समय में धरना और विरोध प्रदर्शन करने का हक था लेकिन भाजपा सरकार में अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए प्रदर्शन को रोका जा रहा है।

Related Articles

Back to top button