उत्तराखंड: CM पुष्कर धामी ने किया मोटर पुल का शिलान्यास, बोले- एक साल के अंदर बनकर हो जाएगा तैयार

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपने एक दिवसीय दौरे पर पिथौरागढ़ जिले के धारचूला पहुंचे। जहां उन्होंने छारछुम में लगभग 33 करोड़ की लागत से बनने वाले मोटर पुल का शिलान्यास किया। काली नदी पर बनाए जाने वाला यह पुल 110 मीटर लंबा होगा।

पिथौरागढ़. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपने एक दिवसीय दौरे पर पिथौरागढ़ जिले के धारचूला पहुंचे। जहां उन्होंने छारछुम में लगभग 33 करोड़ की लागत से बनने वाले मोटर पुल का शिलान्यास किया। काली नदी पर बनाए जाने वाला यह पुल 110 मीटर लंबा होगा। भारत सरकार ने इसी वर्ष इस पुल को अपनी मंजूरी दी।

पुल की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं- CM धामी

सीएम धामी ने कहा कि ये सेतु एक साल के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को इस पुल का निर्माण गुणवत्ता के साथ तेजी से करने के निर्देश देते हुए कहा कि पुल की गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य में संचार सहित अन्य क्षेत्रों में अभूतपूर्व काम हो रहा है। और निश्चित रूप से अगला दशक उत्तराखंड का ही होगा।

बता दें, यह पिथौरागढ़ जिले में बनने वाला पहला मोटर पुल होगा जो भारत और नेपाल को जोड़ेगा। जिले में अब तक भारत और नेपाल को जोड़ने वाले जितने भी पुल है वे सभी पैदल झूला पुल है। स्थानीय लोगों ने सरकार का आभार जताते हुए कहा कि इस पुल के बनने से भारत और नेपाल के रिश्ते और प्रगाढ़ होंगे साथ ही सीमांत क्षेत्र का विकास होगा और लोगों को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे।

Related Articles

Back to top button