Uttarakhand: टिहरी में बोले CM पुष्कर धामी- 2025 तक हमारा उत्तराखंड आत्मनिर्भर राज्यों की श्रेणी में होगा शामिल

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज टिहरी जनपद के घनसाली के जाख गांव नैलचामी के दौरे पर पहुंचें। सीएम धामी ने जाख गांव में विधायक विनोद कंडारी के आवास पर आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में शिरकत किया साथ ही व्यासपीठ से आशीर्वाद लिया।

देहरादून. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज टिहरी जनपद के घनसाली के जाख गांव नैलचामी के दौरे पर पहुंचें। सीएम धामी ने जाख गांव में विधायक विनोद कंडारी के आवास पर आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में शिरकत किया साथ ही व्यासपीठ से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल घनसाली के विधायक शक्ति लाल शाह,जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने चुनाव से पूर्व जो भी वादे किये हैं, उनको पूरा करना सरकार की प्राथमिकता है। राज्य में एक समान नागरिक कानून लागू किये जाने हेतु समिति गठित की गयी है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश निरन्तर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है और वर्ष 2025 में जब राज्य सिल्वर जुबली मना रहा होगा, तब हमारा राज्य अन्य आत्मनिर्भर राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा।

जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घनसाली के पुंडोली गांव पहुँचें। जहां शहीद सैनिक प्रवीण सिंह गुसांईं के पैतृक गांव पुंडोली-हडियाणा में उनके परिजनों से मुलाकात करने पहुंचें और परिवारजनों को सांत्वना दिया। इस दौरान उन्होने परिवार जनों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान घनसाली के विधायक शक्ति लाल शाह ने उ.प्र.विद्यालय पुंडोली का उच्चीकरण करने, खेल मैदान एवं अस्पताल का सौंदर्यीकरण शहीद के नाम से करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

Related Articles

Back to top button