Uttarakhand : पंचायत आरक्षण को लेकर कांग्रेसियों ने खोला मोर्चा, सरकार पर लगाया मनमानी का आरोप

Desk : जिला पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश भर में अटकलें कम होने का नाम नहीं ले रही है, कल देर रात जिला पंचायत के आरक्षण की सूची जारी हुई जिसके बाद आज कांग्रेस ने इसका विरोध करते हुए हरिद्वार में प्रेस वार्ता की और सूची का विरोध किया. पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस ने सरकार पर मनमाने तरीके से परिसीमन और आरक्षण कराने का आरोप लगाया है.

इस मामले को लेकर कांग्रस ने आज प्रस वार्ता की और सरकार पर मनमानी का आरोप लगाया. कांग्रेस के प्रदेश संगठन महासचिव और जिला पंचायत चुनाव के जनपद प्रभारी विजय सारस्वत ने कहा कि वह आरक्षण के खिलाफ नहीं है लेकिन जिस तरह से जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर परिसीमन और सीटों का आरक्षण किया गया है वह गलत है.

उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने सत्ता के दबाव में आकर यह खेल किया है जो कि हम होने नही देंगे राज्यपाल को ज्ञापन देने से लेकर जरूरत पड़ने पर कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे. वही पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि अधिकारियों पर गलत दबाव बनाकर आरक्षण किया गया है. नारसन ब्लॉक का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि नाथू खेड़ी शत प्रतिशत एससी वार्ड है. बावजूद इसके ग्राम सभा को ओबीसी कर दिया गया इसी तरह भनेड़ा टांडा ग्राम पंचायत में कोई भी एससी नहीं है.

Related Articles

Back to top button