
उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड पर ड्राफ्टिंग कमेटी गठित की गई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने ड्राफ्टिंग कमेटी गठित की। ड्राफ्टिंग कमेटी में 5 सदस्यों को शामिल किया गया। रिटायर जस्टिस रंजना देसाई को कमेटी की चेरस पर्सन बनाया गया है। यह कमेटी तय करेगी कि कानून किस तरह का होगा। बीजेपी के तीन मुख्य मुद्दों में यूनिफॉर्म सिविल कोड (समान नागरिक संहिता) की हमेशा से बात होती रही है।
कमेटी में 5 सदस्यों को शामिल किया गया जिसमें पूर्व जज रंजना देसाई कमेटी की चेयरमैन बनाई गईं। पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह भी कमेटी में शामिल किये गए है। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज है रंजना देसाई भी कमेटी में शामिल है। HC के पूर्व जज प्रमोद कोहली भी कमेटी में शामिल किए गए है। मनु गौड़ भी बनाए गए ड्राफ्टिंग कमेटी के सदस्य बनें। दून विवि की कुलपति सुरेखा डंगवाल कमेटी में शामिल है।