
मसूरी: देर रात से पर्यटन नगरी मसूरी में झमाझम बारिश हो रही है. लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन हुआ प्रभावित हुआ है. शहर के तमाम नाले उफान पर हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण मसूरी देहरादून मुख्य मार्ग पर लोगी बैंड के समीप तेजी से भूस्खलन हो रहा है. हालांकि स्थिति को देखते हुए पीडब्ल्यूडी की जेसीबी मशीन मौके पर तैनात की गई हैं.
प्रशासन लगातार इस कोशिश में है कि यातायात पर इसका कोई प्रभाव न पड़े. इसके लिए लगातार जेसीबी मशीनें चलाई जा रहीं है. इसी के साथ शहर में हो रही भारी बारिश के कारण विभिन्न संपर्क मार्गों पर मलबा आ गया है जिससे राहगीरों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मसूरी पर्यटन नगरी है. लेकिन इस बारिश ने पर्यटकों की मुसीबत बढ़ा कर रख दी है. शहर में हो रही भारी बारिश के कारण पर्यटकों की परेशानियां बढ़ गई है.
बारिश को लेकर येलो अलर्ट
प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम विभाग नें बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. देर रात से ही मसूरी समेत आस पास के क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है. इसी के साथ मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के कई हिस्सों में आज भारी बारिश होनें की संभावना है.