Uttarakhand : बड़े स्तर पर IAS और PCS अफसरों के तबादले, सचिवालय अधिकारियों के कार्य क्षेत्र भी बदले गए

Desk : उत्तराखंड राज्य में आज भारी पैमाने पर आईएएस और पीसीएस के तबादले हुए हैं. उत्तराखंड में 24 IAS अफसरों के तबादले हुए हैं तो वहीं 22 PCS अफसरों के भी तबादले किए हैं. साथ ही 4 सचिवालय अधिकारियों के कार्य क्षेत्र बदले गए हैं. इन ट्रांसफर के पीछे सरकार की मंशा है कि सरकारी कामों में और तेज़ी लाई जा सके.

जिन अधिकारीयों के तबादले किया गए हैं उनकी लिस्ट ऐसे है.

IAS सचिन कुर्वे से ग्रामीण विकास विभाग हटा, IAS सचिन कुर्वे सचिव पर्यटन बनाए गए, दिलीप जावलकर सचिव वित्त बनाए गए, डॉ बीवीआर सी पुरुषोत्तम सचिव ग्राम्य विकास , विनोद कुमार सुमन से शहरी विकास विभाग हटा दिया गया है.

साथ ही नितिन सिंह भदोरिया अपर सचिव पशुपालन एवं मत्स्य बनाए गए, स्वाति भदोरिया अपर सचिव भाषा सचिव हिंदी अकादमी , विनीत कुमार अपर सचिव लोक निर्माण विभाग भवन, रीना जोशी को जिलाधिकारी बागेश्वर बनाया गया. रोहित मीणा को एमडी सिडकुल की जिम्मेदारी मिली, नितिका खंडेलवाल अपर सचिव ग्राम्य विकास, सौरभ गहरवार को जिलाधिकारी टिहरी बनाया गया, नमामि बंसल अपर सचिव तकनीकी शिक्षा, प्रतीक जैन मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार, विशाल मिश्रा सीडीओ उधम सिंह नगर बने.

अपूर्वा पांडे मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी, मनीष कुमार मुख्य विकास अधिकारी टिहरी, आकांक्षा वर्मा को महाप्रबंधक सिडकुल बनाया गया, अंशुल सिंह मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा,नवनीत पांडे अपर सचिव शहरी विकास, उत्तराखंड में 22 PCS अफसरों के भी तबादले, ललित मोहन रयाल अपर सचिव कार्मिक,सतर्कता, उदय राज से अपर सचिव ग्रामीण विकास हटा, झरना कमठान मुख्य विकास अधिकारी देहरादून बनाए गए हैं.

Related Articles

Back to top button