पीएम मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ की यात्रा करेंगे। पीएम मोदी केदारनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे। श्री आदि शंकराचार्य समाधि का उद्घाटन करेंगे और श्री आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। बता दें 2013 में आई बाढ़ के बाद समाधि का पुनर्निर्माण किया गया है।
बता दें केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पीएम आदि शंकराचार्य की समाधि का उद्घाटन करेंगे और उनकी मूर्ति का लोकार्पण करेंगे। बता दें कि छह नवंबर से सर्दियों के लिए केदारनाथ धाम के कपाट बंद होना निर्धारित है।
2013 में आई भारी बाढ़ में आदि शंकराचार्य की समाधि क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके बाद उसका निर्माण किया गया। पीएमओ ने कहा कि यह पुनर्निमाण कार्य प्रधानमंत्री की निगरानी और निर्देशन में हुआ है। वह लगतार इसकी निगरानी भी करते रहे हैं।