Uttrakhand: मतदाता सूची में गड़बड़ी: हरीश रावत का नाम गायब, मतदान से बाहर

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल की तैनाती से मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। सुबह से ही बूथों पर..

Uttrakhand: उत्तराखंड की 100 नगर निकायों के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। वही चुनाव प्रक्रिया के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नाम मतदाता सूची में नहीं है। इस वजह से वे इस बार मतदान नहीं कर पाएंगें। इसको लेकर रावत ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “मैं निराश हूं कि मैं वोट नहीं डाल पा रहा।

30 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में कुल 30 लाख 29 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। पहाड़ से मैदान तक सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल की तैनाती से मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। सुबह से ही बूथों पर लोगों में मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। निर्वाचन अधिकारियों का कहना है कि मतदान प्रतिशत दिन चढ़ने के साथ बढ़ने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button