Desk : उत्तराखंड के कई जिलों में अचानक मौसम का मिजाज बदला नजर आया. प्रदेश की राजधानी देहरादून में जबरदस्त बारिश हुई है. इसको लेकर जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने एक निर्देश जारी कर अलर्ट रहने को कहा है. अगले 24 घंटे में देहरादून जिले में कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए अफसरों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, ऊधमसिंह नगर में आज से लेकर आने वाले कुछ दिनो तक भारी से बहुत भारी बारिश के आसार है.
प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक तेज गर्जना के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. 13 जुलाई से हिमालयी राज्यों में मौसम के पूरी तरह सक्रिय होने की संभावना भी जताई जा रही है.
गौर हो कि प्रदेश मे भारी बारिश के कारण कई समस्याएं होने लगती है. कई स्थानो पर भूस्खलन से हादसे होने की संभावना रहती है. जिसको देखते हुए तमाम प्रकार के अलर्ट पहले ही जारी किए जाते हैं.