Uttrakhand: सीएम धामी ने घटना स्थल का किया निरिक्षण, अफसरों से ली घटना की पूरी जानकारी

बीरोखाल ब्लॉक के सिमड़ी के पास हुई बारात की बस दुर्घटना के बाद घटना स्थल का निरीक्षण करने खुद सीएम पुष्कर सिंह धामी बुधवार को दुर्घटना स्थल पहुंचे

बीरोखाल ब्लॉक के सिमड़ी के पास हुई बारात की बस दुर्घटना के बाद घटना स्थल का निरीक्षण करने खुद सीएम पुष्कर सिंह धामी बुधवार को दुर्घटना स्थल पहुंचे। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को बस दुर्घटना के कारणों की जाँच के आदेश दिए। इस अवसर पर बस दुर्घटना का शिकार हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए सीएम धामी ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी सवेंदनाएं वक्त की।

देश में एक के बाद एक बड़े सड़क हादसे हो रहे हैं। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के बीरोंखाल के पास एक बहुत ही दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें लालढांग के कटेवड़ गांव से कांडा तल्ला बारात जा रही बस गहरी खाई में गिर गई जिसमें 27 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। दुर्घटना में 18 से अधिक लोग घायल हैं जिनका ईलाज अस्पताल में चल रहा है। बस में करीब 42 लोग सवार होकर बारात जा रहे थे। लालढांग के कटेवड़ गांव से कांडा तल्ला जा रही बस की कमानी टूट गई जिस वजह से बस गहरी खाई में गिर गई। बस में करीब 42 लोग सवार थे। 19 घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। 5 घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद राहत और बवाच कार्य जा रही है। NDRF की टीम भी मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू शुरू कर दिया है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक घटना स्थल ग्राम सिमडी पहुंचे। उन्होंने जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जसवंत सिंह चौहान से घटना की जानकारी लेते हुए प्रभावित परिजनों से मुलाकात कर जिलाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button
Live TV