वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी पहुंच गये हैं। जहां वो काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद वो शाम की गंगा आरती में भी शामिल होंगे। वाराणसी में पीएम ने काल भैरव मंदिर में दर्शन किया। इस दौरान पहले उन्होंने मत्था टेका और फिर काल भैरव की आरती की।
पीएम ने लगाई गंगा में डुबकी
पीएम नरेंद्र मोदी ललिता घाट में गंगा में डुबकी लगाकर स्नान किया। यहां से पीएम जल लेकर बाबा दरबार में पहुंचेंगे। फिर पूजा अर्चना कर विश्ननाथ कॉरिडोर के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे। काशी विश्वनाथ कॉरीडोर ये जितना दिव्य है उतना ही भव्य है और इसी के साथ भव्य़ और दिव्य युग में बनारस ने प्रवेश कर लिया है। काशी को दुल्हन की तहर सजाया गया है, रंग-बिरंगी लाइटों से काशी रौशन हो उठी है, सड़कों से लेकर चौराहे तक झालरें लगाईं गई है। जिससे काशी निश्वनाथ कॉरिडॉर की सुंदरता में चार चांद लग गए हैं।
बनारस की खूबसूरती और घाटों की छठा को शब्दों में बयां नहीं जा सकता है, इसकी खूबसूरती वाकई निहारने वाली है। आपको लगेगा कि कहां-कहां और क्या क्या अपनी आंखों में बसा लें। ये वही काशी है जो पहले सामान्य सी लगती थी लेकिन अब पूरी तरह बदल चुकी है। जी हां पीएम मोदी के सपनों की काशी अब पूरी तरह बदल चुकी है।
काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन महोत्सव को भव्य बनाने के लिए मंदिर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। बाबा धाम महोत्सव के अवसर पर देशी और विदेशी फूलों की खुशबू से महक उठेगा। लोकार्पण के बाद काशी के हर घर में पहुंचेगा बाबा का प्रसाद, देवालयों, कुंडों, गंगा घाट आदि की सफाई के साथ पूरे शहर को रोशनी से सजाया गया है।