Vastu Tips : घर लें आएं ये पौधे होगी पैसों की बरसात, बरकरार रहेगी सुख समृद्धि

ऐसा कहा जाता है कि वास्तु का असर हर व्यक्ति के जीवन पर तकरीबन पड़ता ही है. वास्तु के कारण आने वाले दोषों के वजह से कई बार लाख मेहनत के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगती. वास्तु शास्त्र की मानें तो वास्तु दोष के कारण घर मे सही पेड़ पोधों का ना होना भी घर मे आने वाली कई समस्याओं का कारण हो सकती है.

Desk : ऐसा कहा जाता है कि वास्तु का असर हर व्यक्ति के जीवन पर तकरीबन पड़ता ही है. वास्तु के कारण आने वाले दोषों के वजह से कई बार लाख मेहनत के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगती. वास्तु शास्त्र की मानें तो वास्तु दोष के कारण घर मे सही पेड़ पोधों का ना होना भी घर मे आने वाली कई समस्याओं का कारण हो सकती है. आइए आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं जो जिससे कही न कही आपके घर मे आने वाले वास्तु के दोषों को दूर करने मे मदद मिलेगी. कुछ पौधों को अपने घरों मे लगा कर कई प्रकार के वास्तु दोषों से छुटकारा मिल सकता है. आइए जानते है उन पौधों के बारे में.

तुलसी का पौधा

हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा काफी पवित्र माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि घर में तुलसी के पौधे के होने से हमेशा सुख-समृद्धि बरकरार रहती है. घर मे तुलसी का पौधा यदि घर की उत्तर दिशा में लगा है तो घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. यह भी मान्यता है कि तुलसी के पौधे का विशेष ध्यान रखना चाहिए. जिससे वास्तु के दोषों से बचा जा सके.

मनी प्लांट का पौधा

वास्तु शास्त्र की मानें तो जिस घर में मनी प्लांट लगाया जाता है, उस घर की दरिद्रता दूर हो जाती है. मान्यता है कि मनी प्लांट के पौधे का सीधा संबंध शुक्र ग्रह से है, शुक्र ग्रह समृद्धि के लिए जाना जाता है, ऐसा कहा जाता है कि इस पौधे के घर मे होने से धन की कमी महसूस नही होती.

शमी का पौधा

सनातन धर्म में शमी के पौधे का विशेष महत्व है. शमी के पौधे को घर के प्रवेश द्वार के दायीं तरफ लगाना अत्यंत शुभ माना जाता है. घर में शांति के लिए शमी का पौधा बेहद उत्तरदायी है. घर मे यदि ये पौधा हो तो काफी हद तक दरिद्रता दूर हो जाती है.

इन तमाम वास्तु के उपायों से घर मे मे आने वाले वास्तु के दोषों को दूर करने मे काफी हद तक मदद मिल सकती है.

Related Articles

Back to top button