
उत्तर प्रदेश में अपने एक सेमिनार के दौरान एक महिला के सिर पर थूकने के लिए जाने-माने हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने अब अपने कृत्य के लिए माफी मांगी है। लेकिन पीडिंत महिला पूजा का कहना है कि वह माफी मांगने का सिर्फ ड्रामा कर रहें है। और मै उन्हें सजा दिलाकर ही दम लूंगी।
इसके साथ ही पूजा ने कहा कि यह मेरा नहीं पूरी नारी समाज का अपनान है। पूजा ने आगे बताया कि उन्होंने अपने बालों पर थूके जाने का विडियो भी पुलिस को दे दिया है। जिससे पुलिस को इस मामलें मे जाच करने में आसानी होगी। और जावेद हबीब को जल्द सजा मिल सकेंगी।
इससे पहले जावेद ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से माफीनामा जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्होंने सिर्फ सेमिनार को “हास्यपूर्ण” बनाने के लिए थूका था। यदि आप वास्तव में आहत हैं तो मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं।