कटरीना कैफ और विक्की कौशल नौ दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित फोर्ट बरवाड़ा में शादी करने जा रहे हैं। शादी समारोह को प्राइवेट रखा गया है और इसमें परिवार के अलावा कुछ बेहद करीबी लोग ही शामिल होंगे। अब रिपोर्ट्स में सामने आया है कि इन दोनों को एक ओटीटी कंपनी ने शादी की तस्वीरों के लिए बड़ा ऑफर दिया है। इस बीच सोशल मीडिया पर कटरीना कैफ की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है। जिसे लेकर लोग कयास लगा रहे है कि ये तस्वीरें कटरीना कैफ की मेहंदी और संगीत की है।
she’s literally enjoying and being so happy and glowy on her special day 🪔#VickyKatrinaWedding | #KatrinaVickywedding | #vickatwedding pic.twitter.com/CsG88zPhzh
— 👰🏻♀️ (@badasszoya) December 6, 2021
बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के लिए मुंबई से राजस्थान के लिए रवाना हो गये हैं। इस दौरान दोनों के चेहरे पर खुशी दिखी। इससे पहले दोनों के परिवार के लोग भी राजस्थान के लिए रवाना हो गये हैं। कटरीना की बहन नताशा तुरकोटे को सोमवार दोपहर जयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है।
अभिनेता विक्की कौशल और कैटरीना कैफ राजस्थान के सवाई माधोपुर में अपनी शादी के लिए मुंबई से रवाना हुए। राजस्थान रवाना होने से पहले मुंबई एयरपोर्ट पर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को स्पॉट किया गया। एयरपोर्ट पर ब्राइड-टू-बी कैटरीना कैफ काफी खुश नज़र आई। विक्की कौशल मुंबई एयरपोर्ट पर नज़र आए। ग्रूम-टू-बी विक्की कौशल भी काफी खुश नज़र आए।