बॉलीवुड के स्टार कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल नौ दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित फोर्ट बरवाड़ा में शादी करने जा रहे हैं। इस ग्रैंड वेडिंग की चर्चा चारों तरफ हो रही है। शादी समारोह को प्राइवेट रखा गया है और इसमें परिवार के अलावा कुछ बेहद करीबी लोग ही शामिल होंगे। अब रिपोर्ट्स में सामने आया है कि इन दोनों को एक ओटीटी कंपनी ने शादी की तस्वीरों के लिए बड़ा ऑफर दिया है। इस बीच सोशल मीडिया पर कटरीना कैफ की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है। जिसको लेकर कयास लगाया जा रहा है कि ये तस्वीरें कटरीना की मेहंदी सेरमनी की है। तस्वीरों में कैट बेहद खुबसूरत नजर आ रही है। बता दें कटरीना और विक्की हल्दी सेरमनी भी होगी।
खबरों के अनुसार, कटरीना कैफ की शादी की तैयारियों में उनके सबसे खास दोस्त सलमान खान भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। दरसल, कुछ रिपोर्टस के अनुसार, उनके वेडिंग वेन्यू की सिक्योरिटी का जिम्मा सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने किया है। विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी 7-9 दिसंबर तक चलेगी। बीते रोज कटरीना की मेहंदी सेरेमनी थी। हालांकि इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने नहीं आईं। 8 दिसंबर की सुबह 11 बजे कपल की हल्दी सेरेमनी होगी और फिर आफ्टर पार्टी होगी। खबरों की मानें तो अभी तक करीब 50 से ज्यादा मेहमान पहुंच चुके हैं। संगीत की रात वेडिंग वेन्यू को दीपों से रोशन किया गया था।