
Desk : भारत बनाम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच होने है. इससे पहले इंडियन क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले ही बड़ा झटका लगा है. हैदराबाद में टेस्ट मैच होनें है जिसमें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नहीं खेलेंगे. जानकारी के मुताबिक बोर्ड ने कहा है कि कोहली अपने निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ पहला दो टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. अब सवाल ये बनता है कि कोहली यदी पहला दो टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे तो उनकी जगह पर कौन खेलेगा.
बता दें कि भारत बनाम इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से टेस्ट मैच होना है. यह मैच हैदराबाद मे खेला जाएगा. लेकिन सवाल बनता है कि विराट कोहली की जगह पर कौन खेलेगा, तो ऐसे में अब कोहली की जगह पर श्रेयस अय्यर को बल्लेबाजी के लिए उतारा जाएगा. विराट कोहली की जगह चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर बैटिंग करने के लिए उतर सकते हैं. इस तरह से अब केएल राहुल को पांचवे नंबर पर मौका दिया जा सकता है. और ध्रुव जुरेल या फिर केएस भरत को छठे नंबर के लिए प्लेइंग XI में मौका दिया जा सकता है. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए जडेजा, अश्विन, बुमराह और आवेश खान या मुकेश कुमार उतर सकते हैं.
पिछले 5 टेस्ट मैचों में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन देखा जाए तो कुछ खास नहीं रहा है. पिछले 5 टेस्ट मैचों में श्रेयस का उच्चतम स्कोर 31 का रहा है. इससे पहले श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टेस्ट मैच खेले थे लेकिन वहां भी उनका प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा. सिर्फ 26 रन ही बना सके. इस तरह से श्रेयस ने क्रमश: 31 और 6 रन बना पाए. इसके बाद दूसरे टेस्ट की पहली इनिंग में शुन्य और दूसरी इनिंग में 4 रन ही बनाए.
- इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में पहले दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम इस तरह हो सकती है…
- रोहित शर्मा (कप्तान)
- शुभमन गिल
- यशस्वी जयसवाल
- श्रेयस अय्यर
- केएल राहुल (विकेटकीपर)
- केएस भरत (विकेटकीपर)
- ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
- आर अश्विन
- आर जड़ेजा
- अक्षर पटेल
- कुलदीप यादव
- मोहम्मद सिराज
- मुकेश कुमार
- जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान)
- आवेश खान.









