द दिल्ली फाइल्स पर बोले विवेक अग्निहोत्री, दिल्ली ही नहीं, तमिलनाडु का भी सच बताएगी ये फिल्म

कश्मीरों पंडितों पर हुए नरसंहार और उनके पलायन की काहानी को अपनी फिल्म...द कश्मीर फाइल्स के जरिए दिखाने वाले डायेरक्टर विवेक अग्निहोत्री अब एक ओर फिल्न लेकर आ रहें है.... जिसकी जानकारी उन्होंने अभी हाल ही में ट्वीट कर दी... उन्होंने ट्वीट कर लिखा.. मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने #TheKashmirFiles को बनाया। पिछले 4 वर्षों से हमने पूरी ईमानदारी और ईमानदारी के साथ बहुत मेहनत की है। हो सकता है कि मैंने आपके TL को स्पैम कर दिया हो, लेकिन कश्मीरी हिंदुओं के साथ किए गए नरसंहार और अन्याय के बारे में लोगों को जागरूक करना महत्वपूर्ण है। मेरे लिए एक नई फिल्म पर काम करने का समय आ गया है।

कश्मीरों पंडितों पर हुए नरसंहार और उनके पलायन की काहानी को अपनी फिल्म…द कश्मीर फाइल्स के जरिए दिखाने वाले डायेरक्टर विवेक अग्निहोत्री अब एक ओर फिल्न लेकर आ रहें है…. जिसकी जानकारी उन्होंने अभी हाल ही में ट्वीट कर दी… उन्होंने ट्वीट कर लिखा.. मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने #TheKashmirFiles को बनाया। पिछले 4 वर्षों से हमने पूरी ईमानदारी और ईमानदारी के साथ बहुत मेहनत की है। हो सकता है कि मैंने आपके TL को स्पैम कर दिया हो, लेकिन कश्मीरी हिंदुओं के साथ किए गए नरसंहार और अन्याय के बारे में लोगों को जागरूक करना महत्वपूर्ण है। मेरे लिए एक नई फिल्म पर काम करने का समय आ गया है।

जिसके बाद उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में लिखा…. TheDelhiFiles….. वहीं अब डायेरक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म  TheDelhiFiles को लेकर एक इटरव्यू में बताया कि उनकी ये फिल्म आखिर किन मुद्दो पर आधारित है… और दर्शकों को उनकी इस फिल्म में दिल्ली दंगों के अलावा क्या क्या देखने को मिलेगा।

विवेक अग्निहोत्री ने बताया की उनकी आने वाली फिल्म में लोगों को दिल्ली दंगो के साथ ही मुगल काल से लेकर ब्रिटिश काल तक की चीजे फिल्म में दिखाई जाएंगी। इसी दौरान जब विवेक अग्निहोत्री से 1984 दंगो के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इसे भारतीय इतिहास का एक काला अध्याय बताया।

Related Articles

Back to top button