Weather: UP-UK समेत इन राज्यों में भारी बारिश का Alert, यहां जानें अपने शहर का हाल…

रविवार को मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर के सात राज्यों समेत देश के 22 राज्यों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

आसमान से बरसते बूंदों के चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक आफत मचा है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते बीते शनिवार को उत्तराखंड के चमोली जिले में जगह-जगह भूस्खलन के चलते बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। बड़ी संख्या में लोग जहां थे वहीं फंस गए। उत्तराखंड के अलावा हिमाचल में भी भूस्खलन और बाढ़ के चलते 135 सड़कें बंद हो गई हैं। इस बीच रविवार को मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर के सात राज्यों समेत देश के 22 राज्यों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

आज इन राज्यों में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

आईएमडी के तहत जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में रविवार को भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख जैसी जगहों के नाम शामिल हैं।

इसके अलावा, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, मध्य प्रदेश, मुंबई, गोवा समेत मध्य महाराष्ट्र, बिहार, तमिलनाडु, केरल और असम समेत पूर्वोत्तर के सभी सातों राज्य भी इसके दायरे में हैं। आईएमडी ने इन राज्यों के साथ ही कम से कम 22 राज्यों में 16 अगस्त तक अलग-अलग स्थानों और तिथियों को भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी भी दी है।

दिल्ली में राहत

बीते कुछ दिनों से दिल्ली में रोजाना बारिश देखने को मिल रही है। जिसके चलते दिल्लीवासियों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। विभाग के अनुसार दिल्ली के लोगों को ये राहत अगले सप्ताह में भी मिलती रहेगी। आज राजधानी के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश का अनुमान जताया गया है। जिसकी वजह से मौसम ठंडा रहेगा। 

Related Articles

Back to top button