Weather Upadate: प्रदेश के कई हिस्सों भारी बारिश का पूर्वानुमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश अभी आगे भी जारी रहेगी. इसकी जानकारी प्रदेश के मौसम विभाग ने दी. मौसम विभाग नें अंदेशा जताया है कि देहरादून समेत 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वही प्रदेश के कई हिस्सें में आज सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. जिससे जन जीवन प्रभावित है. प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश से लोगों को रोजमर्रा के काम के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Desk : उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश अभी आगे भी जारी रहेगी. इसकी जानकारी प्रदेश के मौसम विभाग ने दी. मौसम विभाग नें अंदेशा जताया है कि देहरादून समेत 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वही प्रदेश के कई हिस्सें में आज सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. जिससे जन जीवन प्रभावित है. प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश से लोगों को रोजमर्रा के काम के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

मौसम विभाग नें हरिद्वार, चंपावत, नैनीताल,चमोली, रुद्रप्रयाग,टिहरी,पौड़ी जिले के लिए अलर्ट जारी किया है. गौर हो कि प्रदेश में के कई जनपदों में कई दिनों से हल्की से तेज बारिश हो रही है. जिससे जन जीवन प्रभावित है. मैदानी हिस्सों में हो रही बारिश से रोजमर्रा के कामों में दिक्कतें आ रही है, वहीं अगर बात की जाए पहाड़ी इलाकों कि तो यहां पर बारिश के कारण भूस्खलन जैसी दिक्कतों से जूझना पड़ता है.

गौरलतब है कि बारिश के कारण पर्यटन पर भी काफी प्रभाव पड़ता है. चूकि उत्तराखंड के कई पहाड़ी हिस्सें में बरसात के दिनों में पर्यटकों का आना काफी बढ़ जाता है. लेकिन अत्यधिक वर्षा के कारण पर्यटकों के आने पर भी प्रभाव पड़ता है. वहीं मौसम विभाग नें आने वाले समय के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.

Related Articles

Back to top button