
बीते बुधवार को मौसम बदला हुआ रहा था। उत्तर प्रदेश में तूफान और बारिश का कहर देखने को मिला। यूपी भर में बारिश,तूफान से 6 लोगों की मौत हो गई। यूपी में जगह-जगह हादसों में कई लोग घायल भी हो गए।
आंधी के साथ तेज बारिश हुई, ओले भी गिरे। वही मेरठ में तूफान ने बिजली आपूर्ति ठप कर दी। हस्तिनापुर में कई जगह पेड़ टूटकर रोड पर गिरे। मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर पेड़ गिरा। मुजफ्फरनगर शहर में सर्कुलर रोड पर पेड़ गिरा। शाहजहांपुर के अली अकबरपुर गांव में खंभा गिरा। तेज आंधी से सीमेंट का खंभा गिर गया। संभल में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और NCR में इस हफ्ते मौसम बदल सकता है. मौसम विभाग IMD ने ऐसी आशंका जताई थी कि आने वाले 2 दिनों में दिल्ली में बारिश हो सकती है लेकिन इस बारिश से तापमान में कोई विशेष न ही गिरावट आएगी नाही ठण्ड बढ़ेगी. हालाँकि इस बीच हवाएं चलने की संभावनाएं है जिससे मौसम काफी सुहाना हो सकता है.
बताते चलें कि ठण्ड अब लगभग जा चुकी है और अच्छी धुप भी खिल रही है ऐसे में आज मौसम विभाग ने जानकारी साझा की.हलाकि दिल्ली में सुबह शाम अभी ठण्ड का अहसास हो रहा है.
दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी बारिश होंने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते 2 मार्च को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के कुछ इलाकों में गरज के साथ छिटपुट बारिश होने के आसार है.
मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, चूरु, नागौर, सीकर और झुंझुनू जिलों के कुछ इलाकों में आज 2 मार्च को दोपहर के बाद बारिश हो सकती है.