
उत्तराखंड मौसम विभाग ने मंगलवार को बड़ी अपडेट जारी की. सर्दियों का मौसम आ चूका है. ऐसे में पहाड़ों पर शीतलहर और ठंड का बढ़ जाना स्वाभाविक है. इसे लेकर मंगलवार को उत्तराखंड मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया. राज्य मौसम विभाग की वेदर अपडेट के मुताबिक उत्तराखंड के कई जिले अगले 4 दिनों तक शीतलहर की चपेट में रहेंगे.
इस साल उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में भी भारी ठंड पड़ने की संभावना है लिहाजा प्रशासन ने भी पूरी तैयारियां कर ली हैं. मौसम विभाग ने शीतलहर का येलो अलर्ट राज्य के उधमसिंह नगर समेत कई दूसरे जिलों के लिए जारी किया है. मौसम विभाग के आधिकारिक बयान के मुताबिक, मैदानी इलाकों में 4 दिनों तक शीतलहर चलेगी.
वहीं मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में भी पाला पड़ने का अंदेशा जताया है. वेदर अपडेट संबंधी बयान में मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में घना कोहरा रहने की भी संभावना जाहिर की है. इस अलर्ट के बाद संभावित है कि राज्य भर में स्कूलों की भी छुट्टी की जाए. बता दें कि मंगलवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान 24 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा.









