Weather Update : मौसम विभाग का बारिश को लेकर पूर्वानुमान, कई जिलों में येलो अलर्ट

देहरादून : उत्तराखंड में आगामी 31 जुलाई तक कई जगह भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग के जनपद स्तरीय पूर्वानुमान के मुताबिक बागेश्वर, चंपावत, उधम सिंह नगर जिले में गुरुवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

आपको बता दें कि शुक्रवार यानी 29 जुलाई को देहरादून और नैनीताल के लिए भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी है. वहीं 30 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत नैनीताल में बारिश का अलर्ट है. प्रदेश के कई हिस्सों में 31 जुलाई को जिसमें देहरादून टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल जिले शामिल हैं.यहां पर भी भारी बारिश का अलर्ट है इस दौरान मौसम विभाग द्वारा भूस्खलन चट्टान खिसकने और यातायात बाधित होने की चेतावनी जारी की है.

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में नैनीताल जिले में 50.5 मिलीमीटर, बेरीनाग में 36.5 मिलीमीटर, डीडीहाट में 34.5 मिलीमीटर, देहरादून के सहस्त्रधारा में 30 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

गौर हो कि उत्तराखंड में इन दिनों पर्यटक काफी ज्यादे आते हैं. इसको देखते हुए मौसम विभाग और प्रशासन समय समय पर बारिश को लेकर अलर्ट जारी करता है. भारी बारिश को कारण कई हिस्सों में भूस्खलन चट्टान खिसकने की भी तस्वीरें सामनें आती है, जिसको लेकर प्रशासन हाई अलर्ट है.

Related Articles

Back to top button