Desk : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर गृहमंत्री अमित शाह भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह के चुनाव प्रचार में मैनपुरी पहुंचे. वहां अमित शाह इंडि गठबंधन पर जमकर बरसे है. उन्होनें बयान देते हुए कहा है कि दो चरणों के चुनाव हो चुके हैं और मोदी सेंचुरी लगाकर आगे बढ़ गए हैं. यह चुनाव राम भक्तों के उपर गोली चलाने वाले और राम मंदिर बनवाने वालों के बीच का है. राममंदिर का निमंत्रण अखिलेश और डिम्पल के क्यों नाकारा अब तो आजम खान भी जेल में है. फिर भी खास वोट बैंक के लिये निमंत्रण ठुकाराया.
आपको बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने समाजवादी पार्टी जबरदस्त तबला समाजवादी पार्टी को परिवारवादी पार्टी बताते हुए कहा है कि इस देश को केवल नरेंद्र मोदी ही चला सकते है. दो चरण के चुनाव में घमंडिया गठबंधन पूरी तरह साफ हो चुका है. राहुल गांधी और अखिलेश यादव, इन दोनों शहजादों के अब तक खाते तक नहीं खुले हैं और शायद तीसरे चरण में भी नहीं खुलने वाले हैं. आगे उन्होनें कल्याण सिंह को लेकर कहा कि कल्याण सिंह ने पिछड़ों के कल्याण और राम जन्मभूमि के उद्धार के लिए अपना जीवन समर्पित किया था. आज मुझे खुशी है कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने कल्याण सिंह के दोनों लक्ष्यों को पूर्ण करने का काम किया है.
गृहमंत्री अमित शाह ने मैनपुरी में सपा- कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले यहां कट्टे बनाने का काम चलता था, अब डिफेंस कॉरिडोर का काम चल रहा है. पहले यहां वाहन चुराने का काम चलता था, अब वाहन बनाने का काम चल रहा है. पहले चेन स्नैचिंग का काम चलता था, अब मेडिकल डिवाइस बनाने का काम चल रहा है. आगे गृहमंत्री अमित शाह ने धारा 370 पर जिक्र करते हुए कहा कि जब मैंने धारा 370 को समाप्त करने के लिए बिल पेश किया, तब राहुल बाबा ने कहा कि धारा 370 को मत हटाओ, वरना कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी. और उन्होनें राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा राहुल बाबा, खून की नदियां छोड़ो, किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई.
वहीं कांग्रेस के बाद अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा अखिलेश ये कैसा यादव प्रेम हैं ? जो कुछ भी है अपने कुनबे में डालो, ये किसी के नहीं हैं. परिवारवादी पार्टियों को समाप्त करने का अब समय आ गया है. समाजवादी पार्टी कहती है कि हम यादवों के खैरख्वाह हैं. मुलायम सिंह मुख्यमंत्री बने, उनके बाद उनका बेटा मुख्यमंत्री बना, उनके निधन के बाद उनकी बहू सांसद बनी. इस बार कन्नौज से अखिलेश लड़ रहे हैं. मैनपुरी से डिंपल लड़ रही हैं, फिरोजाबाद से भतीजा अक्षय लड़ रहा है, बदायूं से आदित्य यादव लड़ रहा है, आजमगढ़ से धमेंद्र यादव लड़ रहे हैं.