WhatsApp ला रहा कमाल का फीचर, किसी को नहीं चलेगा पता आप ऑनलाइन हैं या नहीं

व्हाट्सएप ( WhatsApp ) दुनिया का सबसे ज्यादा पॉपुलर और इंस्टेंट मेसेजिंग एप है. समय समय पर इसमें अपडेट आते रहतें हैं. ये अपडेट यूज़र्स की जरूरतों को देखतें हुए किए जाते हैं। वहीं अब व्हाट्सएप एक और नया फीचर लाने जा रहा है। जिसकी मदद से आप अपने ऑनलाइन स्टेटस को भी हाइड कर पाएंगे साथ ही आप जिसको चाहेगे उसी को आप का ऑनलाइन स्टेटस दिखेंगा।

व्हाट्सएप ( WhatsApp ) दुनिया का सबसे ज्यादा पॉपुलर और इंस्टेंट मेसेजिंग एप है. समय समय पर इसमें अपडेट आते रहतें हैं. ये अपडेट यूज़र्स की जरूरतों को देखतें हुए किए जाते हैं। वहीं अब व्हाट्सएप एक और नया फीचर लाने जा रहा है। जिसकी मदद से आप अपने ऑनलाइन स्टेटस को भी हाइड कर पाएंगे साथ ही आप जिसको चाहेगे उसी को आप का  ऑनलाइन स्टेटस दिखेंगा।

बता दे कि इससे पहले वॉट्सऐप में ये गज़ब का फीचर जोड़ा गया है.ये नया फीचर लोगों को बेहद पसंद भी आ रहा है. दरअसल वॉट्सऐप में अब आप मैनेज कर सकेंगे की आपकी प्रोफाइल पिक्चर कौन देख सकेगा. इस फीचर के आने के बाद से यूजर तय कर सकेगा कि उसकी प्रोफाइल पिक्चर कौन देखेगा. इससे पहले वॉट्सऐप में प्रोफाइल पिक्चर को लेकर 3 विकल्प थे, जिसमे Nobody, Everybody और My Contact शामिल था, अब वॉट्सऐप ने एक और विकल्प जोड़ते हुए नया विकल्प My Contact Except जोड़ा है. जिस विकल्प के माध्यम से यूज़र ये तय कर सकेगा कि उसकी प्रोफाइल पिक्चर कौन देखेगा.

काफी सारे लोग अपनी प्राइवेसी के चलते अपना लास्ट सीन बंद रखते है जिसके कारण वो अन्य लोगो के लास्ट सीन को भी नही देख पाते, साथ ही हम कई बार चाहते है कि कुछ लोग हमारे लास्ट सीन को न देखे इसको लेकर भी वॉट्सऐप ने नया फीचर अपने एप्प में जोड़ा है. इस फीचर से आप तय कर सकेंगे कि आपका लास्ट सीन कौन देख सकेगा, इससे पहले वॉट्सऐप में लास्ट सीन को लेकर 3 विकल्प थे, जिसमे Nobody, Everybody और My Contact शामिल था. अब वॉट्सऐप ने एक और विकल्प जोड़ते हुए नया विकल्प My Contact Except जोड़ा है. अब आप इस फीचर से तय कर सकेंगे कि आपका लास्ट सीन कौन देख सकेगा.

Related Articles

Back to top button