बॉलीवुड की हसीन अदाकारा रेखा ने जब दोस्तों के सामने जाहिर की थी एक्ट्रेस बनने की इच्छा, उडाया था ऐसे मजाक

बॉलीवुड में 70 और 80 के दशक की मशहूर अदाकारा रेखा को कौन नहीं जनता। रेखा उस समय की बेहद मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक थी। रेखा जी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म सिलसिला ,उमराव जान ,खूबसूरत और मुक़दर का सिकंदर जैसी शानदार फिल्मों से किया है।

बचपन से ही रेखा को एक्ट्रेस बनना था। इस बात को जब उन्होंने अपने दोस्तों को बताया तो उनके दोस्तों ने उनका मजाक उडाया और बोले , शक्ल देखी है अपनी आईने में ? इस बात से रेखा को काफी दुःख हुआ।

रेखा ने इस बात का खुलासा एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल के पॉपुलर चाट शो ” रैंदवू विद सिमी ग्रेवाल” में किया था। रेखा ने बताया की उनकी पहली फिल्म
”सावन भादव” की रिलीज़ के बाद उनके दोस्तों के होश उड़ गए। जो लोग उनका मजाक उड़ा रहे थे ,वो बहुत शर्मिंदा थे। रेखा कहती है की मेरी माँ और मेरी बहने बहुत खुश थी क्यूंकि अब वो ”कार और घर” दोनों चीज़े खरीद सकते है। रेखा की इस सफलता से उनकी स्कूल की सहेलिया उनसे जलने लगी थी उन्हें समझ नहीं आ रहा था की वो उनसे कैसे नज़ारे मिलाये।

बचपन में रेखा का नाम ”भानुरेखा ” था। भानु का महज 13 वर्ष की उम्र में एक्ट्रेस नहीं बल्कि शादी करने का सपना था। रेखा ने बताया की वे बचपन से ही शादी करना चाहती थी और ढेर सारे बच्चों की माँ बनना चाहती थीं।

Related Articles

Back to top button