आखिर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने क्यों किया OTT प्लेटफॉर्म को अलविदा ?

नेटफ्लिक्स की ‘सेक्रेड गेम्स’ जैसी जबरदस्त वेब सीरीज़ से OTT प्लेटफॉर्म में कदम रखने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने OTT प्लेटफॉर्म को अलविदा कह दिया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब डिजिटल प्लैटफॉर्म पर काम नहीं करेंगे। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान खुद इस बात की जानकारी दी।

नेटफ्लिक्स की ‘सेक्रेड गेम्स’ जैसी जबरदस्त वेब सीरीज़ से OTT प्लेटफॉर्म में कदम रखने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने OTT प्लेटफॉर्म को अलविदा कह दिया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब डिजिटल प्लैटफॉर्म पर काम नहीं करेंगे। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान खुद इस बात की जानकारी दी।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा OTT प्लेटफॉर्म अनावश्यक शो के लिए डंपिंग ग्राउंड बन गया है. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ऐसे शो हैं, जो देखने लायक नहीं हैं या ऐसे पुराने शोज के सीक्वल दिखाए जा रहें है जिनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है.नवाज ने आगे कहा, जब मैंने नेटफ्लिक्स के लिए सेक्रेड गेम्स में काम किया था तब मैं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करने के लिए बेहद उत्साहित था। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करना एक चैंलेज था। लेकिन अब ऐसा नहीं है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आगे कहा, डिजिटल प्लेटफॉर्म बड़े प्रोडक्शन हाउस और एक्टर्स के लिए धंधा बन गया है, जो अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सो-कॉल्ड स्टार्स हैं. बॉलीवुड के बड़े फिल्ममेकर्स ने सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ आकर्षक सौदे किए हैं. जिसके चलते ज्यादा से ज्यादा कंटेंट बनाने के लिए मेकर्स को मोटी कीमत मिलती है। जिस कारण मात्रा ने गुणवत्ता को मार डाला है।

Related Articles

Back to top button