जेल में अब्बास अंसारी से अवैध तरीके से मिली पत्नी, चित्रकूट जिला जेलर समेत डिप्टी जेलर हुए सस्पेंड

चित्रकूट : जेल प्रशासन की मिली भगत से बिना ऑफिसियल रिकार्ड के अब्बास अंसारी से मिलने के मामले में जिला कारागार चित्रकूट में निरुद्ध अब्बास अंसारी की मुलाक़ात से संबंधित प्रकरण में पुलिस महानिदेशक / महानिरीक्षक कारागार आनंद कुमार द्वारा DIG जेल प्रयागराज परिक्षेत्र शैलेन्द्र मैत्रेय की रिपोर्ट के आधार पर ज़िम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों पर बेहद कठोर कार्रवाई की गई है. जिला कारागार चित्रकूट के जेल अधीक्षक अशोक सागर को निलंबित कर दिया गया है विभागीय जांच हेतु भी शासन को पत्र भेज दिया गया है.

आपको बता दे की जब डीएम और एसपी को इसकी भनक लगी तो गोपनीय रूप से जेल में कल छापा मारा था. जेल अधीक्षक के ऑफिस के बगल वाले रूम में मिले अब्बास अंसारी और निकहत अंसारी पाए गए थे.

अब इस मामले में सरकार ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जेलर संतोष कुमार को सस्पेंड कते हुए विभागीय जाँच हेतु निर्देशित किया गया है .डिप्टी जेलर पीयूष पांडे को भी निलंबित कर दिया गया है तथा उनके ख़िलाफ़ भी विभागीय जाँच के आदेश दिए गए हैं. उपरोक्त अधिकारियों के अतिरिक्त घटना के लिए प्रथम दृष्ट्या उत्तरदायी पाँच जेल वार्डर रैंक के कर्मचारियों को भी निलंबित किया गया है.

जिला जेल चित्रकूट में निरुद्ध अब्बास अंसारी को अन्य जेल में भेजने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. जिला जेल उन्नाव के जेलर राजीव कुमार सिंह को जिला जेल चित्रकूट तत्काल प्रभाव से भेज दिया गया है.डिप्टी जेलर देव दर्शन सिंह को जिला कारागार लखनऊ से चित्रकूट भेजा गया है.

Related Articles

Back to top button
Live TV