क्या लखनऊ में नही दिखेगी धोनी और राहुल की भिड़ंत ? 4 मई के मैच पर संकट के बादल

4 तारीख को जहां एक तरफ पहले चरण का मतदान है तो वहीं दूसरी तरफ राजधानी लखनऊ में IPL का मैच भी खेला जाना है।

4 तारीख को जहां एक तरफ पहले चरण का मतदान है तो वहीं दूसरी तरफ राजधानी लखनऊ में IPL का मैच भी खेला जाना है। निकाय चुनाव की घोषणा के बाद से 4 तारीख को होने वाले इस मैच पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। क्योंकि निकाय चुनाव के चलते राजधानी में कई जगहों पर बैरिकेडिंग भी रहेगी। ऐसे में इकाना स्टेडियम तक दिन में दर्शकों का पहुंचना भी आसान नहीं होगा।

चुनाव के तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में अचार संहिता लागू हो गई है। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस लगाने के निर्देश दिए गए हैं। आचार संहिता लागू होने के बाद कई गतिविधियों पर रोक लग गयी है। ये पाबंदियां सिर्फ उम्मीदवार, राजनीतिक दल और नेता के लिए ही नहीं बल्कि आम नागरिकों के लिए भी होती हैं। पुलिस, जिला प्रशासन और नगर निगम के लोग चुनाव में व्यस्त रहेंगे। ऐसे में 4 मई को होने वाले मैच पर संकट गहराता जा रहै है।

आपको बता दें कि 4 मई को ही IPL में लखनऊ और चेन्नई का मैच है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने दो मैच यहां पर जीत लिए है। लखनऊ DM सूर्यपाल गंगवार ने मीडिया को बताया कि चुनाव तय समय पर ही होंगे। मैच के आयोजन को लेकर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा। इस मामले में जल्द ही बैठक की जाएगी और उसके बाद भी कुछ बताया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button