Starlink के आने से भारत में बदल जाएगी इंटरनेट की दुनिया, JIO से भी सस्ती मिलेगी इंटरनेट की सुविधा !

एलोन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को भारत में लाइसेंस मिल गया है। देश के अंदर एंट्री का रास्ता तो साफ हो चुका है बस स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाना बाकी है।

एलोन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को भारत में लाइसेंस मिल गया है। देश के अंदर एंट्री का रास्ता तो साफ हो चुका है बस स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाना बाकी है। स्पेसएक्स द्वारा प्रोवाइड कराए जाने वाली इंटरनेट सुविधा स्टारलिंक भारत में पहली भार सैटलाइट बेस्ड इंटरनेट प्रोवाइड कराएगी। भारत में ऐसा पहली बार होगा जब इंटरनेट आम लोगों तक सैटेलाइट के माध्यम से पहुंच सकेगा। फिर लोगों के मन में कुछ सवाल ऐसे भी आ रहे होंगे कि स्टारलिंक भारत में क्या बदल देगा ?

क्या बदल देगा Starlink? 

बात सिर्फ स्टारलिंक की नहीं है, बल्कि भारत में सैटेलाइट इंटरनेट के शुरुआत की भी है। स्टारलिंक की एंट्री से देश में नए तरह की सुविधा की शुरुआत होगी और जियो और एयरटेल जैसी कंपनियों के लिए कंपटीशन बढ़ेगा वो भी सैटेलाइट इंटरनेट की दुनिया में कदम रखना चाहेंगे ही। इससे दामों में कमी भी आ सकती है अगर स्टारलिंक काम दाम में बेहतर इंटरनेट सुविधा प्रोवाइड कराता है तो।

कितना आएगा खर्च ?

अगर बात करें की मंथली एक आम यूजर का कितना खर्चा आएगा तो बता दें कि Starlink की सर्विस कॉस्ट को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो दावा ये किया जा रहा है कि शुरुआत में कंपनी 850 रुपए का मंथली प्लान भारत में लॉन्च कर सकती है।

Related Articles

Back to top button