Wolf Attack in UP : वन विभाग ने 5वां आदमखोर भेड़िया पकड़ा, खूंखार भेड़िये ने कई दिनों से फैला रखी है दहशत

वन विभाग ने 5वां आदमखोर भेड़िया पकड़ा है.बहराइच में 5वां खूनी भेड़िया पकड़ा गया है. रात से चल रहे कॉम्बिंग के बाद पकड़ा गया.

बहराइच- बीते काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के बहराइच समेत कई जिलों में खूंखार भेडियां का आतंक दिखाई दे रहा था. भेडिए मासूम,महिलाओं और बुजुर्गों को अपना निशाना बना रहा था. आम लोगों के लिए घर से निकलना मुश्किल हो गया था.लोग अपने बच्चे को लेकर घरों में कैद होने को मजबूर हो गए थे. दिन-रात गांव के लोग पहरा दे रहे थे,ताकि आदमखोर भेडिए से वो मासूमों को बचा सकें.

अब भेडिए को लेकर नई जानकारी सामने आ रही है. वन विभाग ने 5वां आदमखोर भेड़िया पकड़ा है.बहराइच में 5वां खूनी भेड़िया पकड़ा गया है. रात से चल रहे कॉम्बिंग के बाद पकड़ा गया.

डीएफओ ने बताया कि एक और बाकी है उसे भी जल्द पकड़ा जाएगा.भेड़िये ग्रुप में आकर हमला करते थे.अब तक कई लोगों का शिकार भेड़िए कर चुके हैं.कई दिनों से लगातार इलाके में दहशत फैली है.हमले कर कई लोगों को घायल किया था, दस की मौत हुई है.

Related Articles

Back to top button