फौजी पति को वीडियो कॉल कर महिला सिपाही ने पंखे से लटक की खुदकुशी, पति से वीडियो कॉल के दौरान अचानक उठाया कदम ।

गाजियाबाद। फौजी पति को वीडियो कॉल करने के बाद यूपी पुलिस में तैनात महिला सिपाही ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना कविनगर थाना क्षेत्र के आरकेपुरम कॉलोनी का हैं। महिला सिपाही ने बुधवार रात फौजी पति को वीडियो कॉल प्रबबात कर रही थी। कॉल के दौरान किसी बात को लेकर महिला सिपाही रोहिणी ने अचानक बीच मे ही वीडियो कॉल के दौरान फंदा लगाकर आत्महत्या करने की बात कही। और उसने पंखे में फंदा तैयार कर लिया जिसके बाद पति ने बीच मे ही कॉ ल काट कर मकान मालिक को फोन मिलाया, फोन पर उसने मकान मलिक को पत्नी के पास जाकर उसे खुदकुशी करने से रोकने को बोला। मकान मालिक ने खुद जाकर रोहिणी को रोकने की कोशिश की लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। महिला ने कमरे में ही पंखे से लटक खुदकुशी कर लो थी।क महिला सिपाही गाजियाबाद कचहरी की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

4 साल पहले हुई थी शादी, बेटे को छोड़ा था मायके में।

बुलंदशहर के गांव मानपुर निवासी रोहिणी मालिक (28) की वर्ष 2016 में उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुई थी। चार साल पहले रोहिणी की शादी गौतमबुद्धनगर के गांव छांयसा निवासी संदीप मलिक से हुई थी। संदीप मलिक भारतीय सेना में कार्यरत हैं और फिलहाल पंजाब के जालंधर में तैनात हैं। शादी के बाद रोहिणी ने एक बेटे को जन्म दिया जो वर्तमान में दो वर्ष का है। पुलिस की व्यस्त नौकरी के चलते रोहिणी ने बेटे को अपने मायके में छोड़ा हुआ है। पुलिस के मुताबिक बेटे को मायके के बजाय ससुराल में रखने को लेकर ही पति पत्नी के बीच वीडियो कॉल के दौरान विवाद हुआ था। बुधवार की रात करीब 11 बजे रोहणी ने आत्महत्या कर ली थी। मकान मालिक की सूचना पर कविनगर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचना देने के बाद महिला सिपाही के शव को फंदे से उतारा। पुलिस की सूचना पर मायके पक्ष के लोग और गाजियाबाद पहुंच गए। सीओ कविनगर अवनीश कुमार का कहना है कि मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पंचनामा की कार्रवाई की गई है। घटना के संबंध में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
पति को है अफसोस पहनी कॉल पर मकान मालिक का फोन उठता तो बच सकती थी पत्नी की जान।

पति के साथ वीडियो कॉल पर नाराजगी होने के बाद महिला सिपाही पत्नी ने वीडियो कॉल के दौरान ही खुदकुशी करने के लिए पंखे में फंदा डाल दिया था। पति ने उसे फंदे डालते हुए देख उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। इसी बीच पति ने वीडियो कॉल काट कर मकान मालिक को कॉल किया लेकिन मकान मालिक का फोन तीन रिंग तक फोन नही उठा। चौथी बार में जब फोन उठा तो फौजी पति ने मकान मालिक को पत्नी को जाकर खुदकुशी से रोकने के लिए कहा, लेकिन जब तक मकान मालिक कमरे में पहुंचा तब तक देर हो चुकी थी। पति को अफसोस है कि अगर मकान मालिक ने पहले ही कॉल में फोन उठा लिया होता तो शायद उसकी पत्नी की जान बच सकती थी।

Related Articles

Back to top button