कानपुर के नजीराबाद थाना क्षेत्र के कौशलपुरी निवासी कॉकरी कारोबारी सुलभ मल्होत्रा की पत्नी आंचल मल्होत्रा का शव शुक्रवार को पनकी नहर में मिला था। जिसको पुलिस ने नहर से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा था।
वही आप को बता दे कि मृतक की बहन ने शव की पहचान मृतक आंचल के रूप में की है। पीड़ित परिजन ने बताया की आंचल का एक हांथ कटा हुआ है। वहीं मृतक की बहन का आरोप है कि उनकी आंचल की हत्या पति सुलभ मल्होत्रा ससुर बिहारी लाल मल्होत्रा और उनके रिश्तेदारों ने मिला कर की है। और हत्या कर पति और ससुर ने उसके शव को पनकी नहर में फेंक दिया था।
पीड़ित के परिजनों ने आरोपी ससुराली जनों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाने की मांग पुलिस प्रशासन से की है। वही परिजनों का कहना है की उनकी बहन का अंतिम संस्कार नजीराबाद थाना स्थित कौशलपुरी के घर से ही किया जाए। वही डॉक्टरों के पैनल के साथ मृतिका का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।