
महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण के पांचवे मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स आमने सामने हैं। इस मैच को जीतकर दिल्ली जहां अपनी जीत की लय बरकार रखना चाहेगी तो दूसरी तरफ यूपी वारियर्स की इस मैच को जीतकर अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। दिल्ली ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 60 रन से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी तो वहीं यूपी वारियर्स ने गुजरात जायंट्स पर तीन विकेट से जीत दर्ज की।
दिल्ली कैपिटल्स वीमेन और यूपी यूपी वारियर्स वीमेन के बीज आज प्रीमियर लीग का पांचवा और दोनों टीमों का दूसरा मुकाबल मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स मे एकेडमी में खेला जा रहा है। दोनों टीमें अपने पहले मैच में जीत से मनोबल बढ़ा हुआ है। यूपी वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
कैसे होगी फाइनल की राह ?
रॉबिन चरण में सभी टीमें एक-दूसरे से दो बार खेलेंगी, जिससे प्रत्येक फ्रेंचाइजी के लिए 8 लीग खेल होंगे। लीग चरण के बाद शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। तालिका में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें फिर फाइनल में जगह बनाने के लिए एलिमिनेटर में आपस में भिड़ेंगी। 26 मार्च को फाइनल सहित कुल 22 मैच खेले जाएंगे।
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन : मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, मरिज़ैन कप्प, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैपसी, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (डब्ल्यू), अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, तारा नॉरिस
यूपी वारियर्स (प्लेइंग इलेवन): एलिसा हीली (कप्तान/डब्ल्यू), ), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, देविका वैद्य, सोफी एक्लेस्टोन, शबनम इस्माइल, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़
दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, मारिजैन कप्प, जेमिमाह रोड्रिग्स, एलिस कैपसे, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (डब्ल्यू), अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, तारा नॉरिस, जसिया अख्तर, मिन्नू मणि, अपर्णा मंडल, तीता साधु, स्नेहा दीप्ति, लौरा हैरिस, पूनम यादव
यूपी वारियर्स महिला टीम : एलिसा हीली (w/c), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, सिमरन शेख, देविका वैद्य, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, शबनम इस्माइल, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव , पार्शवी चोपड़ा, सोप्पाधंडी यशश्री.