Wrestlers Protest: धरने का अखाड़ा बना कुश्ती संघ, बबीता और गीता फोगाट समेत देश को मेडल दिलाने वाले नामी पहलवान एक साथ

पहलवानों द्वारा कोच और अध्यक्ष पर लगाए गए आरोपों पर देश के पहलवानों ने अपना समर्थन देना शुरू कर दिया है। गीता फोगाट ने ट्वीट करते हुए कहा कि "हमारे देश के पहलवानो ने बहुत हिम्मत का काम किया है

टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया और विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट समेत देश के शीर्ष पहलवानों ने बुधवार को जंतर मंतर पर प्रदर्शन करते हुए नेशनल फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलकर बेहद ही गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप में कहा गया है कि कोच महिलाओं को परेशान कर रहे हैं और कुछ कोच जो महासंघ के पसंदीदा हैं महिला कोचों के साथ भी दुर्व्यवहार करते हैं। वे लड़कियों का यौन उत्पीड़न करते हैं। आरोप लगाते हुए कहा गया है कि नेशनल फेडरेशन के अध्यक्ष हमारे निजी जीवन में भी हस्तक्षेप करते हैं और हमें परेशान करते हैं।

पहलवानों द्वारा कोच और अध्यक्ष पर लगाए गए आरोपों पर देश के पहलवानों ने अपना समर्थन देना शुरू कर दिया है। गीता फोगाट ने ट्वीट करते हुए कहा कि “हमारे देश के पहलवानो ने बहुत हिम्मत का काम किया है WFI में जो खिलाड़ियों के साथ होता है उस सच को सामने लाने का ओर हम सब देशवासियों का फ़र्ज़ बनता है इस सच की लड़ाई में खिलाड़ियों का साथ देने का ओर उनको न्याय दिलाने का”

ओलंपियन भारतीय पहलवान विश्व पदक विजेता और 3 बार राष्ट्रमंडल पदक विजेता बबीत फोगाट ने भी खिलाड़ियों के इस धरने का समर्थन किया है। बबीता फोगाट ने कहा कि “कुश्ती के इस मामले में मैं अपने सभी साथी खिलाड़ियो के साथ खड़ी हूँ। मैं आप सबको विश्वास दिलाती हूँ कि सरकार से हर स्तर पर इस विषय को उठाने का काम करूँगी और खिलाड़ियों के भावनाओं के अनुरूप ही आगे का भविष्य तय होगा। बबीता फोगाट ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि “मैं अपने खिलाड़ियों की इस लड़ाई में उनके साथ हूँ। मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है कि वह विश्व में देश का मान-सम्मान बढ़ाने वाले देश के खिलाड़ियों के साथ न्याय करेगी।”

विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के साथ देश के नामी पहलवान आज भी जंतर-मंतर पर धरने पर हैं। कुश्ती संघ अध्यक्ष सांसद बृजभूषण सिंह पर पहलवानों को परेशान करने, उत्पीड़न करने का आरोप है। पहलवानों के आरोप पर कुश्ती संघ को झटका लगा है। महिला रेसलिंग कैंप भी खेल मंत्रालय ने रद्द कर दिया है। खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ से जवाब मांगा है। 72 घंटे में जवाब नहीं दिया गया तो कुश्ती संघ पर सीधे एक्शन होगा।

कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण सिंह बीजेपी के सांसद हैं। आरोपों पर सांसद और WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का बयान भी सामने आया है। अपने खिलाफ धरने पर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि सबसे बड़ा आरोप विनेश फोगाट ने लगाया है, यौन उत्पीड़न की कोई घटना नहीं हुई। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि क्या कोई सामने है जो कह सके कि उत्पीड़न किया हो, अगर ऐसा हुआ है तो मैं फांसी लगा लूंगा।

Related Articles

Back to top button