
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भाजपा की भव्य जीत के बाद यूपी के राजनीति से बड़ी खबर सामने आ रही है. संभव है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में वापसी करने वाली भाजपा की नई सरकार होली से पहले शपथ करे. योगी आदित्यनाथ कैबिनट के अन्य सहयोगियों के साथ होली से ठीक पहले 15 मार्च को पद एवं गोपनीयता की शपथ ले सकते हैं. शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए बीजेपी विचार कर रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के भी शपथ ग्रहण समारोह में आने की संभावना जताई जा रही . इसके अलावा अन्य केंद्रीय मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता भी योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.
बता दें कि विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद से ही योगी आदित्यनाथ के दोबारा से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की चर्चा हो रही थी. शपथ ग्रहण समारोह की तिथियों को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा था.
गौरतलब है कि भाजपा पहली पार्टी बन कर उभरी है जिसने लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी की है. कई दशकों से ये संभव नहीं हुआ था कि कोई भी पार्टी लगातार दो बार यूपी की सत्ता में वापसी करे. अब उत्तर प्रदेश में फैले सारे मिथक को बहुत पीछे छोड़ते हुए भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.









