कोरोना को लेकर योगी सरकार ने नई गाइडलाइंस का किया ऐलान, लगाई ये पाबंदियां…

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। जिसके मद्देनजर योगी सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं। दरसल, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 9 जनवरी को लखनऊ में COVID-19 समीक्षा की बैठक की थी। बैठक के बाद एक आधिकारिक बयान जारी किया गया जिसमें कई नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए तमाम पाबंदियां लगा दी है।

उत्तर प्रदेश में जारी नई कोविड गाइडलाइंस…

यूपी सरकार ने रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक का नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है।
सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में फिजिकल मोड में कक्षाएं बंद करने का फैसला लिया गया है।
जिला प्रशासन को स्थिति पर नजर रखने और वायरस को कम करने के लिए आवश्यक संसाधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
15 से 18 वर्ष की आयु के सभी लाभार्थियों को 15 जनवरी तक COVID-19 का टीका लगवाना अनिवार्य है।
इंटीग्रेटेड कोविड कमांड कंट्रोल (ICCC) को पूरी क्षमता से चलाने का भी आदेश दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों और जिलाधिकारियों को महामारी की स्थिति का जायजा लेने का आदेश दिया है।
यूपी में कोरोना के 8 हजार से ज्यादा मामले।

बता दें, देश में कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है। कोरोना के मामलों में आज बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के डेढ़ लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के नए मामलों में आज कमी देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,68,063 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 8 लाख के पार हो गई है। वहीं 277 मरीजों की मौत हुई है।

Related Articles

Back to top button