योगी सरकार का बड़ा ऐलान, 11 अक्टूबर को यूपी में होगा सार्वजनिक अवकाश

यूपी में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए सभी को महानवमी की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए जानकारी दी।

यूपी में योगी सरकार ने 11 अक्टूबर को सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया। इस बात की जानकारी बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने दी है। ऐसे में राज्य में अब लगातार तीन दिनों तक छुट्टी होने की वजह से लोगों की बल्ले-बल्ले हो गई है। दरअसल, सरकार ने यह फैसला शुक्रवार को महानवमी का त्यौहार होने के कारण लिया गया है।

मंत्री संदीप सिंह ने दी जानकारी

यूपी में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए सभी को महानवमी की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए योगी सरकार द्वारा महानवमी के अवसर पर सार्जनिक छुट्टी के निर्देश की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने लिखा कि सीएम योगी के नेतृत्व और उनकी प्रेरणा से राज्य में आधी आबादी को सशक्त करने की कोशिश हो रही है। ऐसे में महानवमी के मौके पर उत्तर प्रदेस में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल बंद रहेंगे। साथ ही लिखा कि मां जगत जननी की प्रेम और कृपा से ही जीवन में सार्थकता है।

लगातार तीन दिन रहेगी छुट्टी

शुक्रवार को महानवमी के दिन सार्वजनिक छुट्टी से इस हफ्ते लगातार तीन दिन छुट्टी रहेगी। आपको बता दें 12 अक्टूबर, शनिवार को दशहरा का त्यौहार होने के कारण पहले से ही सार्वजनिक छुट्टी रहती है। वहीं उसके अगले दिन रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा।

Related Articles

Back to top button