
देश भर में गर्मी के बढ़ते प्रकोप के बीच यूपी भी आग के तांडव से अछूता नहीं रह गया है. ऐसे में जगह-जगह से सामने आ रहे अग्निकांडों को लेकर प्रदेश की योगी सरकार एक्शन में है. इसी कड़ी में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में टीम-9 की बैठक की. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के अफसरों को कई निर्देश दिए. उन्होंने अफसरों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि प्रदेश की सभी बहुमंजिला भवनों और अस्पतालों की जांच की जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि ऐसे सभी बड़ी इमारतों, बहुमंजिला भवनों और अस्पतालों में अग्निशमन की व्यवस्था हो.
सीएम ने बैठक के दौरान यह भी कहा कि पूरे प्रदेश में अग्निकांड की संभावित परिस्थितियों के ऐहतियातन तत्काल अभियान चलाया जाए. अफसर सभी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और अस्पतालों में अग्निशमन की व्यवस्थाओं का खुद मौके पर पहुंच कर जायजा लें.
बहरहाल, सीएम योगी का अफसरों को निर्देश बेहद अहम माना जा रहा है. इससे यह स्पष्ट है कि प्रदेश की समस्याओं को लेकर यूपी की कमान एक संवेदनशील सरकार के हाथों में है.