प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज बुधवार को नियुक्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सीएम योगी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। इस दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला है। उन्होनें कहा प्रदेश के कुछ जिलों में आदमखोर भेड़िया आतंक फैलाए है, 2017 के पहले भी यही स्थिति थी, सपा के लोग ऐसे ही वसूली से तबाही मचाते थे ।
साथ ही उन्होनें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव पर तीथा प्रहार किया। अपने बयान में उन्होनें कहा 2017 के पहले चाचा, भतीजा सब वसूली पर निकल जाते थे। ये लोग फिर से नए रंग रोगन लगाकर आना चाहते हैं।
दरअसल, इन दिनों बहराइज और प्रदेश के कुछ जिलों में आदमखोर भेड़िया आतंक मचाए हुए है। ये भेड़िया कई बच्चों और बुजुर्ग की जान ले चुके है। वन विभाग की टीम इनहे पकड़ने में पूरी ताकत झोक रही है, कई भेड़ियों को पकड़ लिया गया है पर कुछ भेड़िया अभी भी खुलेआम घूम रही है औरआए दिन बच्चों को शिकार बना रही है। इन भेड़ियों को ही उदाहरण लेकर सीएम ने सपा पर हमला बोला है।